Pages

Tuesday, December 16, 2025

जल जीवन मिशन के तहत अवशेष कार्यों को निर्धारित समय के अंदर करें पूरा- कमिश्नर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक मंगलवार को चित्रकूटधाम मंडल बांदा आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें मण्डलायुक्त ने विभागों के कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों पर उपलब्ध कराई गई अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराए। पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार अधिशासी अभियंता विद्युत से खराब ट्रांसफार्मर बदलने की स्थिति की जानकारी ली गई। जिस पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि माह सितंबर में 314 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए थे, जिसके क्रम में सभी खराब ट्रांसफार्मर बदल दिए गए है। दैनिक विद्युत आपूर्ति के संबंध में बताया कि रोस्टर के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 21 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कोल गदहिया में पानी की समस्या को लेकर बताया कि लो वोल्टेज होने के कारण पानी पर्याप्त मात्रा में


देने में समस्या आ रही है, जिसका निस्तारण कर दिया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराएं। साथ ही निर्धारित समय के अनुसार पानी की आपूर्ति की जाए। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाए गए सभी सार्वजनिक शौचालय संचालित होने चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर न भेजें तथा केंद्रो पर कंबल, कमरों में हीटर, अलाव जनरेटर आदि की व्यवस्था करवाएं। साथ ही केंद्रो पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक व कर्मचारी समय से पहले घर नहीं जाने चाहिए। अस्पतालों में साफ सफाई पानी की व्यवस्थाएं अच्छी होनी चाहिए। निर्देशित किया कि मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण करें तथा एक्सपायरी दवाओं को तत्काल हटवाएं।


मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जानवरों के टीकाकरण एवं ठंड से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए तथा खंड विकास अधिकारी को समय पर इसका निरीक्षण करने को कहा। निर्देशित किया गया गौवंशों की देखभाल करने वाले चरवाहो का समय से वेतन दिया जाए। अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. से कहा कि नई सड़कों का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कराएं, यह कार्य चुनाव से पूर्व करा लिया जाए। कहा कि सड़कों से सम्बन्धित समस्याओं को एक-दूसरे पर न डालते हुए समय से समस्याओं का निस्तारण कराएं। वाल्मीकि आश्रम में हो रहे पर्यटन कार्यों के संबंध में कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा इसमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उर्वरकों के सम्बन्ध में बताया कि जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। कहा कि वितरण में मिलने वाले शिकायतों में अधिकारियों व कर्मचारियां की कमीं है, जिसमें सुधार करने पर सभी को उर्वरक मिल सकती है। समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि विभाग की योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को दिया जाए, इसमें कोई भी गरीब लाभार्थी छूटना नहीं चाहिए। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मंडलायुक्त को जनपद की कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि जिले में डकैती, लूट, हत्या, वाहन चोरी आदि में गत वर्षों की भांति कमी आई है, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि जहां पर हाईवे से ग्रामीण सड़क जुड़ रही है, वहां पर ब्रेकर लगाया जाए एवं झाड़ियां की साफ सफाई की जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। 

इस मौके पर जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी डीएन पांडे, अपर मंडलायुक्त अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment