चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : भजन संध्या स्थल सीतापुर में मंगलवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में नाविकों के प्रशिक्षण एवं परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नाविकों को पर्यटकों से बात करने के प्रभावी तरीकों सहित अन्य जानकारियों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मान्यवर काशीराम इंस्टीट्यूट लखनऊ के स्टोरी टेलर गौरव श्रीवास्तव ने चित्रकूट की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्ता की जानकारी देते हुए नाविकों को कहानी के माध्यम से चित्रकूट आने वाले पर्यटकों को यहां के घाटों, नौका विहार एवं प्रमुख पर्यटन स्थलों की प्रभावी ढंग से जानकारी देने के तरीकों को बताया। जिलाधिकारी ने नाविकों से कहा कि धर्मनगरी आने वाले पर्यटकों को जनपद की विरासत की जानकारी देते हुए चित्रकूट की छवि को बताएं। कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने एवं उनके अनुभव को यादगार बनाने में नाविकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। निर्देशित किया कि नौका विहार के दौरान स्टोरी टेलिंग के माध्यम से पर्यटकों को घाटों एवं पर्यटन स्थलों की जानकारी दें
तथा नौका विहार उपरांत ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था को भी प्रोत्साहित करें। इस दौरान नाविकों मुन्ना, विनोद आदि को क्यूआर कोड भी प्रदान किए गए। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नाविकों को पर्यटकों को बातों एवं व्यवहार से प्रभावित करने के तरीकों की जानकारी दी। जिस पर नाविक रामगोपाल द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई, जिसके लिए उन्हें डीएम ने सम्मानित किया। कहा कि जो नाविक बेहतर एवं नवाचारी कार्य करेगा, उसे पर्यटन विभाग के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में नाविक रामनारायण निषाद द्वारा भी सराहनीय प्रस्तुति दी गई। साथ ही अन्य नाविकों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए ड्रेस कोड के रूप में शर्ट प्रदान की गई, ताकि नाविकों की पहचान एक सुसंगठित एवं प्रशिक्षित सेवा प्रदाता के रूप में हो सके। इस मौके पर संयुक्त निदेशक पर्यटन आर.के.रावत, एलडीएम अनुराग शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं नाविक आदि मौजूद रहे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment