Pages

Saturday, December 13, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकॉर्ड निस्तारण, चित्रकूट न्यायालय में हजारों मामलों का हुआ समाधान’

1,16,856 मामलों का निस्तारण

छह करोड़ 51 लाख रुपये की वसूली

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शनिवार को राष्ट्र विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत ने चित्रकूट जनपद में न्याय के त्वरित समाधान की एक व्यापक तस्वीर पेश की। जनपद न्यायालय परिसर में लोक अदालत का शुभारम्भ न्यायमूर्ति अवनीश सक्सेना इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश शेषमणि शुक्ला, विभिन्न न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, बैंक अधिकारी, जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े न्यायारक्षक व अधिकार मित्र उपस्थित रहे। लोक अदालत के दौरान विभिन्न न्यायालयों द्वारा आपसी सुलह, प्रतिकर एवं अर्थदण्ड के आधार पर बड़ी संख्या में

लोक अदालत मे ंसुलह के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में दंपति

मामलों का निस्तारण किया गया। मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ने 36 मामलों में लगभग एक करोड़ 76 लाख रुपये का प्रतिकर दिलाया, जबकि परिवार न्यायालय में 18 वादों का निस्तारण हुआ और वर्षों से अलग रह रहे 10 दंपति सुलह के आधार पर एक साथ भेजे गए। आपराधिक, एनआई एक्ट, उत्तराधिकार, ग्राम न्यायालय तथा फास्ट ट्रैक कोर्टों में भी सैकड़ों वाद निस्तारित किए गए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल 2183 वादों का निस्तारण करते हुए एक करोड़ 83 लाख रुपये से अधिक की वसूली की गई। वहीं राजस्व व अन्य विभागों द्वारा 1,14,673 मामलों का निस्तारण कर चार करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक की वसूली की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव वर्णिका शुक्ला ने बताया कि कुल मिलाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में 1,16,856 मामलों का निस्तारण हुआ और छह करोड़ 51 लाख रुपये से अधिक की राशि अर्थदण्ड, प्रतिकर एवं ऋण वसूली के रूप में प्राप्त की गई।


No comments:

Post a Comment