Pages

Saturday, December 13, 2025

अंतरशालेय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित शैक्षणिक प्रकल्पों की वार्षिक अंतरशालेय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय, कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय मझगवां, रामनाथ आश्रम शाला विद्यालय पीली कोठी, परमानंद आश्रम पद्धति विद्यालय गनीवां तथा गुरुकुल संकुल के विद्यार्थियों ने भाग

विजेता छात्रों को सम्मानिक करते शिक्षकगण

लेकर खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क का परिचय दिया। समापन अवसर पर प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं। शैक्षणिक अनुसंधान केंद्र के प्रभारी कालका प्रसाद श्रीवास्तव ने आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, टीम गेम्स और मनोरंजक क्रीड़ाओं में रस्साकशी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।


No comments:

Post a Comment