फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में जिले भर के थानों की मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीमों ने शुक्रवार को अभियान चलाया। प्रमुख बाजारों, चौराहों, स्कूल-कॉलेजों व धार्मिक स्थलों पर महिलाओं व बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। टीमों ने कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, उज्जवला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत
![]() |
| महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करतीं मिशन शक्ति। |
सहित दर्जनभर योजनाओं के बारे में पंपलेट बांटे। साथ ही 1090 वीमेन पावर लाइन, 112 इमरजेंसी, 181 महिला हेल्पलाइन, 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन जैसे नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। एसपी श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान से महिलाएं न केवल अपनी सुरक्षा के प्रति सजग होंगी बल्कि सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ भी उठा सकेंगी। जिले के सभी थानों पर यह अभियान पूरे जोश के साथ चलाया गया।


No comments:
Post a Comment