Pages

Friday, December 5, 2025

मऊ नगर में चला बड़ा अभियान, महिला पुल मार्ग से हटे वर्षों पुराने अतिक्रमण

बाजार रोड पर चला भारी एक्शन 

जाम से राहत की तैयारी 

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को प्रशासन ने एक बड़े अतिक्रमण हटाओ अभियान को अंजाम दिया। उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन के नेतृत्व में बाजार रोड से महिला पुल की ओर जाने वाले मार्ग को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह वही रास्ता है जहां रोजाना भारी जाम लगता था और प्रयागराज की ओर जाने वाले यात्रियों को घंटों फंसकर परेशान होना पड़ता था। अभियान की तैयारी दो दिन पहले ही शुरू हो गई थी, जब दुकानदारों को चेतावनी देते हुए स्वयं अपने अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए गए थे। तय समय बीतने पर प्रशासन ने जेसीबी की मदद से दुकानें, ठेलियां और कुछ अवैध मकानों तक को हटाकर पूरा

अवैध अतिक्रमण गिराते हुए जेसीबी 

रास्ता साफ कराया। अभियान के दौरान नालों की सीमा पर बने कब्जों को भी तोड़ा गया, जिससे जल निकासी की व्यवस्था सुचारु हो सके। उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण और लगातार लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी। अभियान में मऊ थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह और अन्य स्टाफ मौजूद रहा। पूरे क्षेत्र में जेसीबी की गड़गड़ाहट के बीच अतिक्रमण हटते ही मार्ग खुला तो स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।


No comments:

Post a Comment