Pages

Friday, December 5, 2025

औचक निरीक्षण में धान केंद्रों पर व्यवस्था ठीक, मगर स्वास्थ्य केंद्र पर ताला देख भड़के अधिकारी

आयुक्त के औचक छापे से हड़कंप 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों को सुरक्षित रखने और धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त अजीत कुमार ने शनिवार को जनपद के दो धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सरकार के निर्देशानुसार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर समयबद्ध और बिना झंझट की खरीद प्रक्रिया मिले, इसी लक्ष्य को परखने के लिए आयुक्त ने कर्वी मंडी परिसर व मंडी समिति कर्वी का विस्तृत निरीक्षण किया। कर्वी मंडी केंद्र पर विपणन निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा मौजूद मिले, जिन्होंने बताया कि 33 किसानों से 1348 कुंतल धान खरीदा जा चुका है और किसी भी भुगतान में 48 घंटे से अधिक की देरी नहीं हुई। मौके पर मौजूद किसानों ने भी प्रक्रिया पर संतोष जताया। दूसरी ओर, मंडी समिति कर्वी में अब तक 26

औचक निरीक्षण में मौजूद आयुक्त 

किसानों से 923 कुंतल धान खरीदा गया है और सभी भुगतान समय से किए गए हैं। आयुक्त ने दोनों केंद्रों को किसानों की सुविधा, स्वच्छता और मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लेकिन धान केंद्रों के बाद जब आयुक्त पीएचसी सीतापुर पहुंचे, तो हालात उलटे मिले- पूरा केंद्र ताले में बंद। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्होंने सीएमओ से तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया और चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में अनुपस्थिति दोहराई गई तो कठोर कार्रवाई तय है।


No comments:

Post a Comment