Pages

Thursday, December 25, 2025

पीएम मोदी द्वारा किए गए राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण का दिखाया गया लाइव प्रसारण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर जिला कलेक्टरेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए “राष्ट्र प्रेरणा स्थल” के लोकार्पण का लाइव प्रसारण दिखाया गया। साथ ही विगत दिनों हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जीवन, उनके सुशासन के संकल्प एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने उनके संघर्षशील व्यक्तित्व, अजातशत्रु छवि एवं गठबंधन राजनीति में उनके नेतृत्व को रेखांकित किया। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने अटल जी द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं सुशासन के क्षेत्र में किए गए योगदान को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारण एवं सतत परिश्रम का आह्वान किया। साथ ही जनपद में संचालित लाइब्रेरी एवं अभ्युदय कोचिंग केन्द्र की सुविधाओं, विस्तारित समयावधि तथा भविष्य में बैठने की क्षमता बढ़ाने के प्रयासों की जानकारी


देते हुए युवाओं को सकारात्मक दिशा में अपनी ऊर्जा के उपयोग के लिए प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी देवी प्रसाद पाल ने बताया कि 19 से 25 दिसंबर तक अटल जयंती सप्ताह का समापन सुशासन दिवस के रूप में हो रहा है। उन्होंने अटल जी द्वारा गठित एनडीए गठबंधन एवं उनके दूरदर्शी विकासात्मक निर्णयों को स्मरण करते हुए उनके सपनों को साकार करने का आह्वान किया। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा व आर.के. सिंह पटेल द्वारा अटल जी के जीवन मूल्यों, राजनीतिक यात्रा एवं चित्रकूट से जुड़े संस्मरणों पर विचार व्यक्त किए। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने अटल जी के योगदान को नमन करते हुए युवाओं से विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया।


इस दौरान अटल जयंती सप्ताह के तहत विगत दिनों आयोजित की गई भाषण, निबंध लेखन एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को डेमो चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इण्टर कॉलिज की छात्रा पुषपांजलि को 5,000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली आदर्श इण्टर कॉलिज मानिकपुर की छात्रा श्रेया सिंह को 3,000 रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बैजनाथ भारद्वाज विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज की छात्रा माही द्विवेदी को 2,000 रुपये का डेमा चेक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सुशासन के महत्व विषयक जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय की छात्रा अनन्या द्विवेदी को 10,000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर की छात्रा शिल्पा पांडेय को 5,000 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वली गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय की छात्रा रूपा देवी को 2,500 रुपये का डेमो चेक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय की छात्रा खुशी को 10,000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सविता को 5,000 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर की छात्रा शालू केसरवानी 2,500 को डेमो चेक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कर्वी आर्गेनिक फॉर्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादक जैसे शावा, कोदो आदि विद्यार्थियों को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वंश गोपाल ने किया।


इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री आलोक पांडेय, नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार पाल, मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी, अपर उपजिलाधिकारी अजय यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक अनुराग शर्मा, डीसी एनआरएलएम ओ.पी. मिश्रा, परियोजना निदेशक सत्यराम यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment