Pages

Thursday, December 25, 2025

कृषि विज्ञान केन्द्र में मनाई गई जयंती

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : महामना मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को दीनदयाल शोध संस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि सखियों, वैज्ञानिकों सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। कार्यक्रम में महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में किए गए उनके योगदान को याद किया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी


के नेतृत्व को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने भारत को एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए काम किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दोनों नेताओं के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।


No comments:

Post a Comment