Pages

Wednesday, December 17, 2025

महाविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं कड़ी निगरानी के बीच प्रारंभ

महाविद्यालय प्रबंधन ने की परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों की सघन जांच

बांदा, के एस दुबे । ओरन कस्बा स्थित पं. केदारनाथ राजाराम महाविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा को लेकर एक दिन पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। बुधवार को पहली पाली में सुबह से ही छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय पहुंचना शुरू हो गया। परीक्षा के पहले दिन महाविद्यालय गेट पर बारी-बारी से छात्र-छात्राओं को चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई गई। वहीं महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.अजीत कुमार पांडेय ने उड़ाका दल टीम के साथ कक्षों का भ्रमण किया। साथ ही कक्षों में सघन तलाशी अभियान चलाया

परीक्षा में मौजूद परीक्षार्थी।

गया। प्राचार्य के मुताबिक तलाशी अभियान के दौरान किसी भी परीक्षार्थी के पास अनुचित सामग्री नहीं मिली। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन ढंग से संपन्न हुई है। किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई। अपर जिला द्वारा नियुक्त स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट शिवशंकर पटेल ने भी दलबल के साथ सेमेस्टर परीक्षाओं का जायजा लिया।


No comments:

Post a Comment