फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के पटेलनगर चैराहा पर स्थित अहमदाबाद गुड़ की चाय स्टॉल का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार सिंह मौर्य एडवोकेट ने फीता काटकर किया। स्टॉल के संचालक अखिलेश पटेल ने बताया कि शहरवासियों के लिए यह एक नई चीज है। अहमदाबादी गुड़ की चाय जिसका टेस्ट बहुत ही लाजवाब और ठंडी में शरीर में स्फूर्ति और फुर्ती लाता है। इस गुड की चाय को जो एक बार पिएगा वह बार-बार पीने
![]() |
| चाय स्टाल का फीता काटकर उद्घाटन करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य। |
आएगा। शुद्ध दूध से बनी हुई गुजरात से आयत द्वारा मंगाया गया गुड़ की चाय बनाई जाती है। इस मौके पर सभासद राम सिंह पटेल, बिंद्रेश पटेल, बुधराज पटेल, पुष्पा देवी, देशराज सिंह, देवराज सिंह, सिद्धराज सिंह, विमल सिंह, रूबी देवी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment