डा0 वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में हुआ 15 दिवसीय आयोजन
फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में आयोजित ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर ने पंद्रह दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य एवं गरिमामय समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक करण सिंह पटेल उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में अशोक तपस्वी, महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह एवं सब इंस्पेक्टर आशा पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ताइक्वांडो एसोशिएशन के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने करते डा0 वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल व सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन आभार व्यक्त करते कहा कि 15 दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण में जिन छात्र छात्राओं ने आर्ट को सीखा वह बधाई के पात्र है। सचिव राजकुमार ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते कहा कि ताइक्वांडो प्रशिक्षण के शिविर आगे भी जारी रहेंगे। विशेष अतिथियों के रूप में कविता रस्तोगी छाया मिश्रा, माधुरी साहू, वंदना द्विवेदी,
![]() |
| ताइक्वांडो प्रशिक्षण के समापन पर खिलाड़ी व अतिथि। |
अनिल त्रिपाठी, डॉ. अनुराग, रीता सिंह तोमर, छाया मिश्रा, लाल देवेंद्र सिंह की उपस्थिति रही। प्रबंधक संजीव पटेल ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। समापन समारोह का शुभारंभ ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों द्वारा अनुशासित रैली के साथ किया गया। इसके पश्चात बच्चों ने आत्मरक्षा एवं ताइक्वांडो कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन प्रस्तुत’ किया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने सराहा। अंत में सभी प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यालय के प्रबंधक संजीव पटेल द्वारा सभी अतिथियों का तिलक, माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। प्रधानाचार्या सीमा वाजपेई ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के ताइक्वांडो प्रशिक्षण बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं आत्मरक्षा की भावना को सुदृढ़ करते हैं। ताइक्वांडो प्रशिक्षण में भारत वर्मा, शिव कुमार, रिया गौड़, मनीषा राजपूत, रिचा राजपूत के अलावा अभिभावक उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment