हाईवे पर देवदूत बनकर उतरे टोल मैनेजर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 31, 2025

हाईवे पर देवदूत बनकर उतरे टोल मैनेजर

कोहरे के काल को मात देने के लिए ऑपरेशन रिफ्लेक्टर शुरू

फतेहपुर, मो. शमशाद। जब आसमान से गिरता कोहरा सड़कों पर सफेद कफन की तरह बिछने लगे, तब हादसों को रोकने के लिए सिर्फ नियम नहीं, नेक नियत की जरूरत होती है। इसी नेक नियत की मिसाल सुरेंद्र कुमार शुक्ला कंपनी के टोल मैनेजर रत्नेश्वर मिश्रा ने पेश की। कड़ाके की हाड़ कपा देने वाली ठंड और शून्य विजिबिलिटी के बीच, मैनेजर मिश्रा अपनी टीम के साथ जिंदपुर टोल प्लाजा पर एक सुरक्षा प्रहरी के रूप में डटे हुए हैं।
सर्दियों में हाईवे पर पीछे से होने वाली भिड़ंत सबसे घातक होती है। इसी बैक-एंड कोलिजन को रोकने के लिए मैनेजर रत्नेश्वर मिश्रा ने चमकता रिफ्लेक्टर, सुरक्षित सफर अभियान का आगाज किया है। टोल से गुजरने वाले हर उस छोटे-बड़े वाहन, जिनके पीछे की लाइट खराब थी या जिन पर रिफ्लेक्टर नहीं थे, उन्हें रोककर खुद मैनेजर मिश्रा ने अपने हाथों से चमकीले रेडियम लगवाए। अमूमन अधिकारी केबिन में बैठकर निर्देश देते हैं, लेकिन रत्नेश्वर मिश्रा ने खुद सड़क पर उतरकर एक उदाहरण पेश किया है। वे न केवल वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा रहे हैं, बल्कि चालकों की आंखों में आंखें डालकर उन्हें यह समझा रहे हैं कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके परिवार को उम्र भर का गम दे सकती है। मैनेजर ने संदेश दिया कि हमारा मकसद सिर्फ टोल लेना नहीं, बल्कि हर यात्री को उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाना है। सुरेंद्र कुमार शुक्ला कंपनी की प्राथमिकता सुरक्षा मानकों में जीरो टॉलरेंस है। कोहरे के इस सीजन में एक भी गाड़ी बिना रिफ्लेक्टर के जिंदपुर सीमा से आगे नहीं जाएगी। इस अभियान ने आम जनता के बीच टोल प्लाजा की छवि को बदल दिया है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages