रैन बसेरों की व्यवस्थाएं करें दुरुस्त, ताकि शीतलहर में बेघरों को मिले सहारा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 22, 2025

रैन बसेरों की व्यवस्थाएं करें दुरुस्त, ताकि शीतलहर में बेघरों को मिले सहारा

आयुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । आयुक्त अजीत कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय के सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। चित्रकूट में पीएम सूर्य घर योजना की सुस्त रफ्तार पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना में हमीरपुर व चित्रकूट में प्रगति लाने को कहा। सेतु और भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए बाँदा व महोबा के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि रक्षा रसायन में जनपद महोबा एवं एनआरएलएम योजना में जनपद महोबा एवं चित्रकूट के कार्यो में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपेन जिम निर्माण कार्य बाँदा व हमीरपुर जिले में कराने के निर्देश दिए। सभी नगरपालिका व नगर पंचायतों में कूडे का निस्तारण व नाले व नालियों की सफाई कराने को कहा। जल जीवन मिशन के तहत चित्रकूट में

बैठक को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त अजीत कुमार।

शीघ्र पूरा कराते हुए खोदी गयी सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा कराने को कहा। आयुष्मान आरोग्य केंद्र व जन आरोग्य केंद्रों को संचालित रखने और आयुष्मान गोल्डन कार्ड अधिक से अधिक पात्र लोगों के बनाने पर जोर दिया। बैठक में जिलाधिकारी जे.रीभा, जिलाधिकारी चित्रकूट पुलकित खरे, जिलाधिकारी महोबा गजल भारद्वाज, जिलाधिकारी हमीरपुर घनश्याम मीणा, संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद कुमार सहित सभी मुख्य विकास अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी तथा मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages