चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिकपुर का औचक निरीक्षण किया। यहां सीएमओ ने जननी सुरक्षा वार्ड सहित अन्य वार्डां का निरीक्षण कर चिकित्सीय व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक सभी पैरामेडिकल स्टाफ सहित चिकित्सालय में उपस्थित पाये गये। पाया कि चिकित्सको द्वारा कुल 152 मरीजों को ओपीडी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। जननी सुरक्षा वार्ड के निरीक्षण के दौरान 15 महिलाएं भर्ती पाई गई। केन्द्र में साफ-सफाई एवं पीने के पानी आदि की व्यवस्था नहीं पाए जाने पर चिकित्सालय अधीक्षक को सचेत करे हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि सर्दी के दृष्टिगत मरीजों के वार्डों में हीटर, कम्बल आदि की व्यवस्था कराएं। साथ ही उनके परिजनों को भी चिकित्सायल परिसर में रूकने के लिए व्यवस्था कराने के निर्देश
दिए ताकि सर्दी के कारण किसी भी मरीज एवं उसके साथ आयें हुए तीमारदारों को परेशानी न हो। उन्होंने वार्ड में लगी खिडकियों के टूटे कांच की मरम्मत, बेड में साफ गद्दे एव चादर लगाने तथा चिकित्सालय में बेकार पड़ी हुई निश्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी के लिए निर्देशित किया। निर्देशित किया कि चिकित्सालय में आये हुए मरीजो को बिना किसी भी वजह रिफर नहीं किया जाये तथा सही चिकित्सीय परामर्श प्रदान करते हुए समुचित उपचार प्रदान करे। टीका उत्सव की जानकारी लेते हुए कहा कि टीकाकरण की समस्त गतिविधियां यू-विन पोर्टल के माध्यम से संचालित कराएं। साथ ही पूर्व में पंजीकृत सभी बच्चों का टीकाकरण करने तथा अंपजीकृत बच्चों को पंजीकृत करते हुए टीकाकरण करने को कहा। कहा कि सीएचसी में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शत-प्रतिशत कराए। इस दौरान सीएमओ ने आगामी 27 दिसम्बर से 26 जनवरी 2026 तक संचालित होने वाले विटामिन-ए सम्पूर्ण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि अभियान के अन्तर्गत बच्चों को विटामिन-ए की खुराक लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पिलाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रमों से जनमानस को अवगत कराए ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्रों को स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभ मिल सके।
.jpg)
No comments:
Post a Comment