चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : उरई के राजकीय मेडिकल कॉलिज में 22 से 24 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत के 65वें प्रांतीय अधिवेशन में सहभागिता के लिए जनपद से 60 अभाविप कार्यकर्ताओं को राष्ट्र के प्रति प्रेरित करते हुए मिठाई खिलाकर एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रवाना किया गया। प्रांतीय अधिवेशन के लिए रवाना किए गए अभाविय कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्र निर्माण, छात्रहित, शिक्षा एवं संगठनात्मक दायित्वों के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ छात्र जीवन को समाज और राष्ट्र सेवा से जोड़ने का कार्य करती है। बताया कि प्रांतीय अधिवेशन जैसे आयोजन कार्यकर्ताओं को वैचारिक स्पष्टता एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करते हैं। पूर्व जिला प्रमुख डॉ. सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में संगठन से जुड़कर कार्य करना अनुशासन, समर्पण एवं सेवा भाव को विकसित करता है। अभाविप के कार्यकर्ता निरंतर राष्ट्र निर्माण की
दिशा में कार्य कर रहे हैं। पूर्व विभाग संयोजक अभाविप श्रीकांत पांडेय ने कहा कि प्रांतीय अधिवेशन कार्यकर्ताओं के लिए अनुभव साझा करने, संगठनात्मक समझ बढ़ाने एवं आगामी कार्ययोजनाओं को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण मंच है। ऐसे आयोजनों से संगठन और अधिक मजबूत होता है। कार्यकर्ताओं ने उत्साह व अनुशासन के साथ प्रांतीय अधिवेशन में सहभागिता कर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व प्रचारक संतोष मिश्रा, पूर्व जिला महामंत्री भाजयुमो मोहित मिश्रा, विवेक केसरवानी, अमित मिश्रा (विहिप), नगर अध्यक्ष डॉ. संध्या पांडेय, जिला संगठन मंत्री संकल्प कुशवाहा, जिला संयोजक तेज प्रकाश चतुर्वेदी, प्रांत कार्यसमिति सदस्य कमल राष्ट्रवादी, प्रांत एस.एफ.एस. सह संयोजक रोहित पांडेय, जिला अधिवेशन प्रमुख प्रशांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment