एसएस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मचाया धमाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 24, 2025

एसएस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मचाया धमाल

27 को होगी ओपेन प्रतियोगिता

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के नप्पी हाता स्थित एसएस इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। वहीं विद्यालय में 27 दिसंबर को विभिन्न विषयों पर आधारित ओपेन प्रतियोगिता का भी आयोजन विद्यालय में किया जाएगा। विद्यालय में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने विभिन्न गीतों में डांसिंग, सींगिंग सहित गरबा कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय में क्रिसमस ट्री सजाए जाने के साथ ही सांता क्लॉज की वेशभूसा में सजे बच्चे सब को आकर्षित कर रहे थे। डायरेक्टर रेखा शुक्ला ने बच्चों को प्रभु ईशू के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया, साथ ही बच्चों को स्वल्पाहार के

क्रिसमस का उत्सव मनाते बच्चे।

साथ ही गिफ्ट भी प्रदान किए। डायरेक्टर ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में 27 दिसम्बर को प्राइमरी स्तर की कला, जूनियर स्तर की गुरु गोविंद सिंह, पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान के चमत्कार विषयों पर निबंध-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें किसी भी विद्यालय के बच्चे इस ओपेन प्रतियोगिता में हिस्सेदारी निभा सकते हैं। बताया कि इस प्रतियोगिता में पीजी से कक्षा पांच तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानाचार्य वैभवी शुक्ला, सोनम सोनी, महिमा सिंह, संजू रस्तोगी, सौम्या तिवारी, साक्षी श्रीवास्तव, बबली सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages