Pages

Saturday, December 13, 2025

भव्य कलश यात्रा में श्रद्धा व भक्ति का उमड़ा सैलाब

जगह-जगह भक्तों ने किया कलश यात्रा का स्वागत

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर में शनिवार को धार्मिक आस्था व उल्लास के साथ भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा की शुरुआत श्री हनुमान मंदिर नौबस्ता रोड खागा से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुई। इसके पश्चात राम, सीता एवं लक्ष्मण की आकर्षक झांकी के साथ कलश यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए जिससे पूरा नगर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।

कलश यात्रा कथावाचक वैदिक सुरभि के मार्गदर्शन व यजमान चेयरमैन गीता सिंह एवं उनके प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह के सानिध्य में संपन्न हुई। यात्रा नौबस्ता रोड से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, पुराने बस स्टैंड, जीटी रोड होते हुए नगर के एक लॉज में पहुंचकर संपन्न हुई। मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर झांकी और कलश यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर संतोष गुप्त, अमिताभ शुक्ल, दुर्गा शंकर गुप्त, सूरज सिंह, जुगेश सिंह, संगीता सिंह परिहार, अशोक सिंह, जगतपाल सिंह, नीरज सिंह एवं कमला दुबे उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।


No comments:

Post a Comment