87 शिकायतें प्राप्त, 16 का मौके पर निस्तारण
फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के सभी थानों पर माह के द्वितीय शनिवार को थाना समाधान दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थानों पर पहुंची जन शिकायतों की गंभीरता से सुनवाई की और यथासंभव निस्तारण सुनिश्चित किया।
![]() |
| समाधान दिवस में पीड़ितों की समस्याएं सुनते सीओ व थाना प्रभारी। |
थाना समाधान दिवस में कुल 87 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 66 राजस्व संबंधित व 21 पुलिस विभाग से जुड़े मामले थे। प्राप्त शिकायतों में से राजस्व टीम के सहयोग से 11 व पुलिस विभाग द्वारा पांच प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष शिकायतों का निस्तारण प्रक्रियाधीन है और शीघ्र पूरा किया जाएगा। एसपी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी समाधान करना है। इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। यह आयोजन जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा नागरिकों की फरियाद सुनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

No comments:
Post a Comment