Pages

Tuesday, December 23, 2025

राष्ट्रीय गणित दिवस पर बालक बालिकाओं ने क्विज, नृत्य और रोल प्ले में दिखाई प्रतिभा

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ के बियावल संकुल स्थित कम्पोजिट विद्यालय बियावल में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रधानाध्यापक हनुमान सिंह एवं सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राम नारायण सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया। बच्चों ने भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के योगदान को याद करते हुए शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। कक्षा आठ में गोलू निषाद, कक्षा सात में अखिलेश निषाद और कक्षा छह में जितेंद्र कुमार ने क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने नृत्य, रोल प्ले और कविताओं के माध्यम से गणित के ज्ञान और

बच्चों को सम्मानित करते शिक्षक शारदें द्विवेदी 

जीवन में इसके महत्व को दर्शाया। विशेष प्रस्तुति बेटी हिन्दुस्तान की और डिजिटल इंडिया पर बाल गीत प्रस्तुत कर एआरपी राम नारायण पांडे ने बच्चों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया और उपस्थित अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों ने सहयोग कर इसे सफल बनाया। आयोजन का संचालन आलोक श्रीवास्तव ने किया।


No comments:

Post a Comment