Pages

Saturday, December 27, 2025

मवई बुजुर्ग गांव में पहलवानों ने दिखाए दांवपेच

महिला पहलवानों की कुश्ती रही आकर्षण का केंद्र

बांदा, के एस दुबे । जिला मुख्यालय से सटे व सदर तहसील क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव स्थित गोसाईं तालाब के समीप दो दिवसीय विराट दंगल व मेला का वृहद आयोजन किया गया। दंगल मेंराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने भागीदारी की। उन्हाेंने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। दंगल में पहलवान हुकुम सिंह (हमीरपुर), वीरेंद्र (टेढ़ा), सुरेश (मथुरा), शाहबाज (अलीगढ़), शिवा (हाथरस), अंकुर (आगरा), राधेश्याम (मिरगहनी), सूरज (हरियाणा), मोनू (अलीगढ़), फहीम (हाथरस), शिव विलास (पलरा), राजेश (मर्का), अभिलाष (पलरा) ने अपने दांव-पेंच दिखाए। आयोजक रामकिशुन प्रजापति उर्फ लल्लू पहलवान ने पहलवानों को पुरस्कृत

गदा के साथ विजेता पहलवान।

किया। इस वर्ष ज्यादातर सभी बड़ी कुश्तियां बराबरी पर समाप्त होने के कारण कोई फाइनल विजेता नहीं बन सका। नतीजे में आयोजकों ने 51 हजार रुपये नगद और गदा पुरस्कार अगले वर्ष के विजेता पहलवान को देने का निर्णय लिया। वहीं महिला पहलवानों की कुश्ती में कांटे की टक्कर में लामा की महिला पहलवान विजयी रहीं। इस मौके पर बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन संस्थापक व भाजपा नेता प्रवीण सिंह समेत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बल्देव प्रसाद वर्मा, बसपा जिलाध्यक्ष रामसेवक प्रजापति, सुखलाल बौद्ध, बीके सिंह बड़े भैया, पुनीत प्रजापति, संतोष सविता, विजय शंकर प्रजापति, बंशगोपाल यादव, रामलाल प्रजापति, विनोद कुमार, जितवा यादव, बीएल प्रजापति, गजेंद्र प्रजापति, योगेंद्र प्रजापति, अंकुर, हिमांशु, पप्पू खान, शीलू सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं।


No comments:

Post a Comment