Pages

Saturday, December 27, 2025

गाजियाबाद में मिले सीआईसी के पुराने यार, तो यादगार बन गई शाम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : हाईस्कूल और इण्टर की पढ़ाई के दौरान दोस्ती की डोर में बंधे युवा लंबे अरसे बाद जब मिले, तो पुरानी चर्चाओं के बीच इस कदर भावनाओं में बहे कि घंटों गुजर जाने के बाद भी समय का पता नहीं चला। संकल्प लिया गया कि अगली बार यह सामूहिक मिलन वृहद रूप से धर्मनगरी चित्रकूट में होगा। मौका था चित्रकूट इण्टर कॉलेज के पुरा छात्रों और हाईस्कूल-इण्टर के 1990-94 बैच के दोस्तों की गाजियाबाद में हुई मुलातात का। जिसमें पूर्व छात्रों ने कॉलिज के गौरवशाली इतिहास और उस समय के शिक्षकों के समर्पण को भावुकता के साथ याद किया। किसी ने गीत सुनाया, तो किसी ने पुरानी घटना और किसी ने छात्र जीवन की शरारतों को याद दिलाकर 25 वर्ष पुरानी यादों को ताजा कर दिया। पुराने दोस्त ख्यालों में खोए रहे। इसके चलते यह सम्मेलन पुराने साथियों के मिलन और साझा यादों को ताजा करने का एक सुंदर अवसर बना। पूर्व छात्रों ने कॉलेज के उन दिनों को याद करते हुए शिक्षकों की मेहनत, अनुशासन और मार्गदर्शन की सराहना की, जिसने उनके जीवन को सफलता की राह पर आगे बढ़ाया। पूर्व छात्रों ने कॉलिज की विरासत को संजोए रखने और भविष्य में ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया। यह सम्मेलन न केवल पुरानी यादों को जीवंत करने वाला रहा, बल्कि


आपसी बंधन को और मजबूत करने वाला भी साबित हुआ। समारोह में कविता, गीत- संगीत की भी मनोहारी प्रस्तुति की गयी। इस कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने वाले चित्रकूट के सकरौंहा गांव के निवासी और वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर के एआरटीओ डॉ उदित नारायण पाण्डेय ने कहा कि अगली बार सभी साथी धर्मनगरी चित्रकूट में एकत्रित होंगे। यहां चित्रकूट इण्टर कॉलेज जाकर सामूहिक मिलन कार्यक्रम भी किया जाएगा। जिस पर सभी साथियों ने अपनी सहमति की मुहर लगा दी। इस मौके पर अपर जिला सहकारी अधिकारी अखिलेश शुक्ला, डिविजनल इंजीनियर टेलीकॉम-एमटीएनएल, दिल्ली विवेक मिश्रा, योगेश सविता ल्यूसिड मोटर्स (टेक्निकल स्पेशलिस्ट) डेट्रॉइट अमेरिका, अभिषेक अग्रहरि डायरेक्टर वाइटल एज फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (शेयर मार्केट ब्रोकर) एएएस वेलनेस सोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली एन सी आर ( स्वास्थ उत्पादों के सोर्सिंग एजेंट उत्तरी अमेरिका और कनाडा क्षेत्र के लिए), ऋषभ कुमार अग्रवाल वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment