बरगढ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बांदा में आयोजित मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरगढ़ चित्रकूट के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया। संयुक्त निदेशक चित्रकूट धाम मंडल के आदेश पर आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में जनपद स्तर पर चयनित बरगढ़ आईटीआई की टीमों ने दमदार उपस्थिति दर्ज की। खो-खो बालिका व बालक दोनों वर्गों में बरगढ़ की टीमों ने प्रथम स्थान हासिल कर मैदान
![]() |
| खेल प्रतियोगिता में मिले प्रमाण प़त्र के साथ छात्र |
में अपना दबदबा दिखाया। वहीं फिटर ट्रेड की छात्रा आंचल ने 100 मीटर और 400 मीटर दौड़, दोनों में द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य समरजीत सिंह, एडमिन शत्रुघ्न प्रजापति और अनुदेशकों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके परिश्रम और लगन की सराहना की।


No comments:
Post a Comment