सड़क किनारे रोजी-रोटी कमाने वाले दुकानदारों को हटाने का किया जा रहा था प्रयास
जिलाधिकारी से दुकानदारों ने की फरियाद, डीएम ने दुकानदारों को दी राहत
बांदा, के एस दुबे । फुटपाथ पर दुकानें लगाकर रोजी-रोटी कमाने वाले दुकानदारों को प्रशासन ने एक बार फिर से हटाने का प्रयास किया। अबकी बार लामबंद होकर दुकानदार जिलाधिकारी की ड्योढ़ी पर पहुंचे और अपनी समस्या बताई। इस पर जिलाधिकारी ने दुकानदारों से कहा कि सड़क से पांच फिट छोड़कर वह अपनी दुकानें लगा सकते हैं। महाराणा प्रताप चौक से लेकर जेएन कॉलेज होते हुए कालूकुआं चौराहे तक फुटपाथ पर सैकड़ों दुकानें लगाई जाती हैं। वहां सब्जी बिक्री के साथ ही जलपान की दुकानें भी खुली हुई हें। जिला प्रशासन की ओर से दुकानें सड़क की फुटपाथ से हटाए जाने के निर्देश दिए गए थे। प्रशासन की इस कारगुजारी से दुकानदार परेशान हो गए और शुक्रवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। दुकानदारों ने डीएम को बताया कि अभी हाल ही में
![]() |
| जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मौजूद फुटपाथिया दुकानदार। |
उनकी दुकानों को हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कहा गया था। दुकानदारों ने कहा कि रोजमर्रा का जीवन यापन करने वाले, वह छोटे व्यापारी फुटपाथ पर दुकान लगा कर अपने बच्चों के पालन पोषण का इंतजाम करते हैं, लेकिन फुटपाथ से दुकानें हमारी हटा दी गईं तो जीवन यापन मुश्किल हो जाएगा। बताया कि जेएन कॉलेज रोड परी 50 से अधिक व्यापारी फुटपाथ पर कपड़े, जूते, मोजे, तथा अन्य छोटी-छोटी सामग्रियों को रखकर बेचने का काम करते हैं। जिलाधिकारी ने फुटपाथिया दुकानदारों से कहा कि वह सड़क से पांच फीट पीछे अपनी दुकानें लगा सकते हैं। जिलाधिकारी का आश्वासन मिलते ही फुटपाथ पर रोजी-रोटी कमाने वाले दुकानदारों ने राहत महसूस की। दुकानदारों का कहना है कि संकट मोचन मंदिर के सामने ग्राउंड पर अब दुकानें लगाने की जगह नहीं है। इसलिए वह फुटपाथ पर ही दुकान लगाकर जीवन यापन करते हैं। अगर उन्हें यहां से भी हटा दिया जाएगा तो वह अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर पाएंगे। नगर पालिका की ओर से भी फुटपाथ पर दुकानें लगाने वालों के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन भी फुटपाथिया दुकानदारों के बारे में नहीं सोंच रहा है। दुकानदारों ने कहा कि और भी वेंडिंग जोन बनाए जाने की आवश्यकता है। लेकिन प्रशासन और नगर पालिका बेपरवाह बना हुआ है।


No comments:
Post a Comment