स्कालर्स प्लेवेज इण्टर कालेज का मनाया गया वार्षिकोत्सव - 2025,हुआ खेलकूद दिवस कार्यक्रम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 12, 2025

स्कालर्स प्लेवेज इण्टर कालेज का मनाया गया वार्षिकोत्सव - 2025,हुआ खेलकूद दिवस कार्यक्रम

कानपुर, प्रदीप शर्मा - गोविन्द नगर कानपुर स्थित स्कॉलर प्लेवेज इंटर कॉलेज द्वारा शुक्रवार को रतनलाल शर्मा स्पोर्ट्स स्टेडियम किदवई नगर में  वार्षिकोत्सव 2025 कार्यक्रम मनाया गया जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद दिवस प्रतियोगिता "स्फूर्ति" - 6th तथा सत्र 2010 से सत्र 2020 तक का भूतपूर्व छात्र-छात्रा मिलन समारोह, कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में, महापौर कानपुर नगर निगम, कानपुर प्रमिला पाण्डेय, किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी, अध्यक्ष भाजपा.कानपुर बुन्देलखण्ड प्रकाश पाल, अध्यक्ष भाजपा. कानपुर-दक्षिण शिवराम सिंह, वरिष्ठ सभासद नवीन पंडित तथा हाई कोर्ट की रीडर नेहा शुक्ला, ने विद्यालय प्रबन्ध समिति के साथ दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर


छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत-गीत एवं मार्च पास्ट का प्रदर्शन करते हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा सत्र 2010 से सत्र 2020 तक भूतपूर्व छात्र छात्रा  का मिलन समारोह कार्यक्रम भी बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के मुख्य अतिथि एवं प्रबन्ध समिति द्वारा भूतपूर्व छात्र-छात्राओं को मोमेन्टो देकर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के P.G. से 12th के छात्र-छात्राओं ने मशाल प्रज्वलित कर पीटी शो, पिरामिड योगा, टग आफ वार, हरडल रेस, अरेंज द ग्लासेस, क्लैपिंग योगा ,टर्टल रेस, टिक द बॉल, टू लैंग रेस, गोल्फ 100मी.400मी.,200मी दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुशील कुमार ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन छात्र छात्राओं में खेल की प्रतिभा व टीम स्पिरिट को बढ़ावा देते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षा शकुन्तला देवी, संचालक सुशील कुमार, सचिव  गिरीश मल्होत्रा, प्रधानाचार्या प्रेमलता श्रीवास्तव, तथा  सोमिल मल्होत्रा ने पुरूस्कृत किया। खेलकूद को आयोजित करने वाले अध्यापक,अध्यापिकाओं में रंजना पाल, सोनिया उप्पल, शारका अरशद, तनु ग्रोवर, अनुराधा कालरा, सुरेन्द्र कौर, अंजू पुरी, अजय भारती, विक्रांत लॉरेन्जो, चन्द्र पाल अरोड़ा, हर्षजीत साहू,  जयकिशन परिहार तथा आनंद शुक्ला ने भाग लिया। कार्यक्रम में आए अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करता रहे जिससे कि छात्र-छात्राओं में उत्साह वर्धन होता रहे। विद्यालय प्रधानाचार्या ने आये हुए अभिभावकों व समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं समस्त कर्मचारियो को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages