Pages

Monday, December 29, 2025

नागरी प्रचारक पुस्तकालय के नए भवन का शिलान्यास

ज्ञान के मंदिर पुस्तकालय नैतिक व बौद्धिक विकास में होते सहायक

बांदा, के एस दुबे । नागरी प्रचारक पुस्तकालय के नवीन भवन के निर्माण के लिए मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, विशिष्ट अतिथि अपर जिला अधिकारी (नमामि गंगे) मदन मोहन वर्मा एवं अपर जिला अधिकारी (राजस्व) धर्मेंद्र कुमार की उपस्थिति में संस्था के उपाध्यक्ष शांतनु चतुर्वेदी तथा सचिव एड. रोहन सिन्हा की मौजूदगी में संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा ने समाज में पुस्तकों एवं पुस्तकालयों के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि पुस्तकालय ज्ञान के मंदिर होते हैं जो समाज के नैतिक व बौद्धिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आत्मकथा 'सत्य के प्रयोग' की प्रतियां भेंट कर इसके अध्ययन को प्रेरित किया। जिला अधिवक्ता

नागरी प्रचारिणी कार्यालय का शिलान्यास करते हुए अतिथि

संघ के अध्यक्ष द्वारकेश यादव (मंडेला) ने कहा कि वर्तमान डिजिटल दौर में पुस्तकों तक सरल पहुंच बनाए रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। सचिव रोहन सिन्हा ने आभार ज्ञापन करते हुए पुस्तकालय के 80 वर्षों से अधिक के गौरवशाली इतिहास और इसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुस्तकालय में लगभग 80,000 बहुउपयोगी ग्रंथ, शोध पत्रिकाएं, शोध सन्दर्भ पुस्तकें एवं दुर्लभ पांडुलिपियों का विशाल संग्रह संरक्षित है, जो एक अनमोल बौद्धिक सम्पदा है। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव मनोज निगम लाला, राम मिलन सिंह पटेल, राजीव गुप्ता, आदित्य कुमार सिंह, दिनेश कुमार, सचिन चतुर्वेदी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, रमेश चंद्र द्विवेदी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव सहित संस्था के कर्मचारी, पाठक एवं अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment