Pages

Friday, December 5, 2025

सीएसजेएमयू की छात्रा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हासिल किया गोल्ड मेडल

कानपुर, प्रदीप शर्मा -  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग खिलाड़ी इप्सिता विक्रम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 राजस्थान में  गोल्ड मेडल प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके कठिन परिश्रम का परिणाम है, बल्कि उनके कोच के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का भी प्रमाण है। उन्होंने इप्सिता विक्रम को इस स्वर्णिम सफलता के लिए

 सीएसजेएमयू की छात्रा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हासिल किया गोल्ड मेडल

शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दी। कुलपति ने कोच नरेंद्र प्रताप सिंह को भी बधाई दी। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार यादव एवं क्रीड़ा सचिव निमिषा सिंह कुशवाहा ने खिलाड़ी को और अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment