अखिल भारतीय परिवहन मजदूर महासंध उपाध्यक्ष बने अरुण
बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ की प्रांतीय बैठक प्रांतीय कार्यालय में राकेश कुमार सिंह प्रांतीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुई। अखिल भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ का उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर अरुणभान तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा फूल माला पहनाकर व अखिल भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ की मंत्री मनोनीत किए जाने पर बहन भावना यादव को फूल माला भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया, प्रांतीय बैठक में प्रमुख रूप से दिनांक 27 व 28 दिसंबर को मेरठ में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के होने वाले दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में सहभागिता करने एवं समस्त क्षेत्रों से अधिवेशन शुल्क जमा करने पर चर्चा
![]() |
| बैठक में मौजूद रोडवेज कर्मचारी। |
की गई, उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ की वह अदम्य एकता और संघर्ष की लौ एक बार फिर प्रज्वलित हुई, जिसने हमेशा कर्मचारियों की आवाज़ को शक्ति दी है। समस्त क्षेत्रों ने संकल्प लिया कि 27 व 28 दिसंबर को मेरठ में होने वाला अधिवेशन—सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी एकता, हमारे सम्मान और हमारे हक़ की आवाज़ होगा। सभी क्षेत्रों ने पूर्ण उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ 15 दिसंबर तक अधिवेशन का शुल्क प्रांत को जमा करने और मेरठ में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में पूरे दमखम के साथ भाग लेने का भरोसा दिया। बैठक में पवन कुमार गुप्ता क्षेत्रीय मंत्री चित्रकूट धाम क्षेत्र कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ही एक ऐसा संगठन है जो कर्मचारी हित में संघर्ष कर रहा है फलस्वरूप परिवहन निगम के कर्मचारियों में संघ के प्रति आस्था निरंतर बढ़ रही है, प्रांतीय बैठक में लगभग समस्त क्षेत्रों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment