देवेश प्रताप सिंह राठौर
जर्मनी में राहुल गांधी जर्मनी में अपना वक्तव्य दिया और वहां से उन्होंने भारत की केंद्र सरकार और बीजेपी पर कई सवाल उठाए हैं, बर्लिन में छात्रों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर कड़ी आलोचना की और कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है,उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश के महत्वपूर्ण संस्थागत ढांचे पर बीजेपी का आधिपत्य है, जब भारत में संविधान नष्ट हो रहा है राहुल गांधी जी को बहुत चिंता है विदेश वाले क्या संविधान भारत का बचाने आएंगे जो वहां पर जाकर भारत की बुराई कर रहे हैं यह ठीक नहीं है जिस देश के नागरिक को उसे देश के अंदर ही विरोध करने की सोच होनी चाहिए विदेश में रोना रोने से क्या विदेश वाले यहां पर
आकर आपकी मदद करेंगे सरकार बनाने में यह संभव नहीं है, इसलिए देश की बात देश के अंदर ही हुए वह अच्छा होता है, विदेश में जाकर अपनों की बुराई नहीं की जाती है, ऐसा मेरा मानना है। तथा वोट चोरी की बात कर रहे हैं वोट चोरी यह सिर्फ जनता को भ्रमित करने का एक तरीका है, सच्चाई छुपाने का, इसमें सच्चाई कुछ नहीं है। सरकार जो केंद्र में है वह जनता की चुनी हुई सरकार है जनता ने बहुमत प्रदान किया है उस आधार पर भारत में सरकार बनती और चलती है।


No comments:
Post a Comment