गांव की गलियों से मैदान तक
राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जनपद की तहसील राजापुर अंतर्गत ग्राम अरछा बरेठी में आयोजित 15 दिवसीय सुपर चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। सुबह प्रतिभागी टीमों और युवाओं ने गाजे-बाजे के साथ गांव में खेल शोभा यात्रा निकालकर माहौल को खेलमय बना दिया। इसके बाद दोपहर में आयोजित उद्घाटन समारोह में जिले के उद्यमी विनोद केसरवानी ने फीता काटकर और प्रतीकात्मक चौका लगाकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए और आयोजन मंडल को आर्थिक सहयोग देने की घोषणा कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल सही मंच और मार्गदर्शन की है। उन्होंने युवाओं से अनुशासन, समर्पण और मेहनत के
![]() |
| प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथिगण |
साथ खेलने की अपील की। विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह ने खेल को बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार बताया, जबकि भाजपा नेता रामसागर चतुर्वेदी ने कहा कि खेलों को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाएं युवाओं के लिए अवसर प्रदान कर रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक शंकर प्रसाद यादव ने की। आयोजन समिति अध्यक्ष फूलचंद निषाद व मुख्य संयोजक अभिनंदन की अगुवाई में टूर्नामेंट का सफल आयोजन हो रहा है। संचालन त्रिभुवन सिंह एडवोकेट ने किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, जिससे क्षेत्र में खेल को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment