नववर्ष पर सहकारिता संवाद
बैंकिंग व्यवस्था सुदृढ़ करने पर विचार
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नववर्ष के शुभ अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सहकारिता क्षेत्र में संचालित योजनाओं, बैंकिंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा भविष्य की कार्ययोजना को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को जिला सहकारी बैंक बांदा द्वारा अपनाई जा रही पारदर्शी कार्यप्रणाली, नवाचारों और ऋण वितरण व्यवस्था की जानकारी दी। बैठक में सहकारिता क्षेत्र को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और बैंकिंग सेवाओं को
![]() |
| सीएम से शिष्टाचार भेंट करते डीसीबी चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी व अन्य |
किसानों व आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के बिंदुओं पर विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने सहकारिता क्षेत्र में निरंतर प्रयास जारी रखने का मार्गदर्शन दिया। इस अवसर को सहकारिता क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शिष्टाचार भेंट के दौरान ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी समेत अन्य मौजूद रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment