बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुनाएंगे हनुमंत कथा
मवई बाईपास के पास वृहद स्थल पर 16 जनवरी से होगा कथा का आयोजन
बांदा, के एस दुबे । बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग निरंतर संपर्क में बना हुआ है। लाखों की संख्या में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दर्शन और कथा का सुगमता से सभी को लाभ मिले इसके लिए आधुनिक तकनीकि और प्रशासनिक सहयोग के माध्यम से सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कथा पंडाल के लिए इस बार विश्व स्तरीय जर्मन हैंगर तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें कोई खंभा नहीं होगा और हजारों श्रद्धालु
![]() |
| अधिकारियों के साथ मौजूद कथा आयोजक प्रवीण सिंह |
बिना किसी बाधा के महाराज जी के दर्शन कर सकेंगे। यह पूरी तरह सुरक्षित, वॉटरप्रूफ और फायर-रेसिस्टेंट है, जो किसी भी मौसम में भक्तों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगा। कहा कि अधिक ऊंचाई और आधुनिक डिजाइन के कारण पंडाल के भीतर हवा का प्रवाह बना रहता है, जिससे भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं को घुटन महसूस नहीं होगी। एल्युमिनियम और उच्च गुणवत्ता वाले सिंथेटिक फैब्रिक से बना यह ढांचा तेज हवा और बारिश को झेलने में सक्षम है। कथा स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान प्रवीण सिंह के साथ पुलिस व प्रशासनिक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment