बांदा, के एस दुबे । आर्य कन्या स्कूल के सामने आईजीएल परियोजना के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। साथ ही मौसम के अनुकूल सुरक्षित रहने के लिए परामर्श भी दिए गए। सेवार्थ आईजीएल परियोजना के अंतर्गत रविवार को आयोजित किए गए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. चाणक्य द्वारा मरीजों की जांच की गई और उन्हें रोगानुसार नि:शुल्क दवाएं भी
![]() |
| शिविर में दवा प्राप्त करते हुए मरीज। |
वितरित की गई। उन्होंने बताया कि शिविर में ज्यादातर सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी के अलावा बीपी, सुगर, नेत्र संबंधी रोगों से पीड़ित रोगियों की संख्या काफी रही। उन्होंने बताया कि सभी की जांच कर उन्हें रोगानुसार दवाएं प्रदान की गई। इसके साथ ही उन्हें मौसम से बचाव करने के लिए आवश्यक परामर्श भी दिए गए, ताकि ठंड के मौसम में वह अपने को सुरक्षित रख सके।

No comments:
Post a Comment