चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बार्द सर्वसम्मति से कई प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जिला पंचायत की बीती 21 नवम्बर 2025 को हुई बैठक की कार्यवाही की पुष्टि भी सर्वसम्मति से की गई। बैठक में षष्टम राज्य वित्त आयोग योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए शासन से प्राप्त होने वाले अनुमानित अनुदान के सापेक्ष 911 लाख रुपये की वार्षिक कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई। जिला निधि पर भारित व्यय के अतिरिक्त उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष 700 लाख रुपये की वार्षिक कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की गई। सोलहवें केंद्रीय वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए शासन से प्राप्त होने वाले अनुदान के सापेक्ष भी 900 लाख रुपये की वार्षिक कार्ययोजना को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। जिला पंचायत की प्रचलित खनिज परिवहन शुल्क वसूली उपविधि 2013 एवं संशोधित उपविधि 2023 के अंतर्गत निर्धारित वर्तमान दरों में 15
प्रतिशत की वृद्धि करते हुए नई दरें लागू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। साथ ही उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार “मानक खनिज परिवहन शुल्क उपविधि (2025)” के आधार पर तैयार की गई जिला पंचायत की “खनिज परिवहन शुल्क उपविधि (2026)” के प्रारूप को भी सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों के अतिरिक्त शासन स्तर, जिला स्तर, आईजीआरएस, तहसील दिवस, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य से प्राप्त मांगों के आधार पर विकास कार्य कराए जाने के प्रस्ताव पर आम सहमति नहीं बन सकी, जिसके चलते इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अस्वीकृत कर दिया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डी.पी. पाल, अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार, कार्य अधिकारी सुनील कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी इन्द्रपाल, वित्तीय परामर्शदाता नरेन्द्र कुमार, अभियन्ता राजेश कुमार, कर अधिकारी सतीष कुमार सैनी, अपर अभियन्ता विश्वजीत यादव, कम्प्यूटर आपरेटर नागेश कुमार द्विवेदी, लेखाकार अजय कुमार अवस्थी, राकेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य अनिल, विनीत कुमार द्विवेदी, राजाराम पाल, अर्जुन प्रसाद शुक्ल, उमाकान्त त्रिपाठी, राजरानी, प्रेमचन्द्र वर्मा दशरथ प्रसाद प्रजापति, जगदीश यादव, शिवऔतार त्रिपाठी, प्रेमा सिंह, सीता देवी, मीरा भारती, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील कुमार द्विवेदी, मानिकपुर अरविन्द कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment