Pages

Wednesday, January 7, 2026

बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आने वाले 55 दो पहिया वाहनों का चालान

नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान का कराया जा रहा पालन

बाँदा, के एस दुबे । पहली जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किये जाने के निर्देश के क्रम में बुधवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिवस परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के नेतृत्व में गिरवां कस्बे में स्थित विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर ईधन भराने हेतु आने वाले दो पहिया वाहन चालको को चेक किया गया। नो-हेलमेट-नो फ्यूल' के अन्तर्गत बिना हेलमेट आने वाले वाहन चालकों को वापस लौटाया गया। हेलमेट पहनकर आने वाले दो पहिया वाहन चालकों का उत्साहवर्धन
गिरवा के पेट्रोल पंप में चेकिंग करती टीम

किया गया साथ ही पेट्रोल पम्प संचालक को सख्त हिदायत दी गयी कि पेट्रोल पम्प में ईधन भरने वाले ऑपरेटरों को निर्देशित करें कि बिना हेलमेट दो पहिया चालको को ईंधन कदापि न दिया जाये। इस दौरान बिना हेलमेट संचालित 55 दोपहिया वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीटबेल्ट के महत्व के बारे में जागरूक भी किया गया तथा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान की गयी।

No comments:

Post a Comment