Pages

Wednesday, January 7, 2026

सपा सुप्रीमों को भेंट की सजर पत्थर से बनी साइकिल

बाँदा, के एस दुबे । सपा के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट कर शजर पत्थर से निर्मित साइकिल भेंट की। इसके अलावा अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद ने बताया कि इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जब बाँदा आए थे, तब वह बाबूलाल चौराहे पर स्थित शजर पत्थर के कारखाने भी गए थे और वहां पर काम कर रहे कारीगरों से मिलकर बातचीत भी की थी और उनकी समस्याएं भी सुनी थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने कारीगरों से वादा किया था कि यदि समाजवादी की


सरकार बनी तो उनकी स्थिति के सुधार की दिशा में जरूर काम किया जाएगा। ज्ञात रहे शजर पत्थर वो पत्थर है जिसमें प्राकृतिक रूप से प्रकृति की छवि अपने आप बन जाती है। सपा मुखिया से भेंट करने वालों में श्री निषाद के साथ समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप, संत कबीर नगर से सांसद लक्ष्मीकांत, पप्पू निषाद एवं विशंभर प्रसाद निषाद के बड़े पुत्र लखनऊ हाईकोर्ट बेंच में एडवोकेट विवेक निषाद उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment