चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : अपर जिलाधिकारी न्यायिक व स्थानीय निकाय के प्रभारी अधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर परिसर में पर्यटन विकास के तहत हो रहे सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्यों के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में एडीएम ने कार्यदायी संस्था को रामायण मेला से पूर्व विकास कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम ने कार्यदायी संस्था सी.एन.डी.एस. जल निगम (नगरीय) बाँदा को निर्देश दिए कि आगामी 15 फरवरी से 17 फरवरी तक परिसर में रामायण मेला समारोह का आयोजन किया जाना है, उसके पूर्व पर्यटन विकास के तहत किए जा रहे सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्यों का शीघ्र पूर्ण कराएं। निर्देशित किया
कि आगामी बैठक में आर्किटेक्ट के साथ उपस्थित हो, जिससे रामायण मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तालमेल व सहयोग से कार्य किया जा सकें। इस मौके पर राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर समिति के अध्यक्ष प्रशान्त करवरिया, महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी, संयुक्त निदेशक पर्यटन चित्रकूट एस.के. रावत, अभियन्ता अमन वर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment