चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विनायकपुर स्थित वृद्धा आश्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कर्वी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्धाश्रम के 60 वृद्धजनों को कंबल सहित इनर मोजा एवं कैप किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के दृष्टिगत वृद्धजनों को कंबल व ऊनी वस्त्रों के वितरण का कार्य सराहनीय है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग करना चाहिए, जिससे वृद्धजनों का जीवन और अधिक सम्मानजनक बन सके। कहा कि वृद्धजन हमारे माता-पिता के समान हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। इस दौरान डीएम ने आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या के समाधान
के लिए प्रशासन तत्पर है। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पात्र वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित किया जाए तथा एक सप्ताह के भीतर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र अग्रवाल, सचिव डॉ सुधीर अग्रवाल, सदस्य डॉ प्रमोद अग्रवाल, डॉ महेन्द्र अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment