Pages

Monday, January 12, 2026

राष्ट्रीय युवा दिवस में छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन से की। कार्यक्रम प्रमुख राम कुमार विश्वकर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के एक संस्मरण को प्रस्तुत करते हुए उनके जीवन पर विस्तृत प्रस्तुत की।   प्रधानाचार्य गजेंद्र

कार्यक्रम में भाग लेते छात्र-छात्राएं।

सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन एवं दर्शन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र छात्राओं में पूर्णिमा केसरवानी, शुभेन्द्र प्रताप सिंह, प्रतिमा सिंह, शौर्य गुप्ता, लक्ष्मी, शिवानी निषाद और मरियम अपनी श्रेष्ठतम प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में परिवार उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment