सड़क सुरक्षा, बाल विवाह की रोकथाम के प्रति किया जागरूक
फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ. भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब, रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा, बाल विवाह की रोकथाम और समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका पर छात्राओं को जागरूक करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत में रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी डॉ0 अनुष्का छौंकर द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण दिलायी गई। जिसमें छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा सुरक्षित ड्राइविंग को अपनाने का संकल्प लिया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और उनसे बचाव के उपायों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत प्रभारी प्रो0 लक्ष्मीना भारती द्वारा बाल विवाह रोकने
![]() |
| छात्राओं को शपथ दिलातीं रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी। |
हेतु शपथ दिलाई गई। छात्राओं ने 18 वर्ष से कम आयु में विवाह न करने, समाज में बाल विवाह के विरुद्ध आवाज़ उठाने तथा लोगों को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विशेष भाषण भी आयोजित किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा क्लब के स्वयंसेविकाओं द्वारा युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया गया। इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर आनंदनाथ ने राष्ट्र निर्माण में स्वामी विवेकानंद की भूमिका पर विस्तृत आख्यान देते हुए कहा कि अनुशासित, जागरूक और जिम्मेदार युवा ही सशक्त भारत की नींव हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने सड़क सुरक्षा, बाल विवाह उन्मूलन और युवाओं की सकारात्मक भूमिका को समय की आवश्यकता बताया। इस अवसर पर प्रो. शकुन्तला, प्रो लक्ष्मीना भारती, प्रो प्रशांत द्विवेदी, डॉ0 शरदचंद्र राय, डॉ चारु मिश्रा, रमेश सिंह, डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ चंद्रभूषण सिंह तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

No comments:
Post a Comment