Pages

Friday, January 9, 2026

सूर्य देव ने दिए दर्शन, दिन में जनमानस को मिली राहत

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते शीतलहर जारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । ठंड का प्रकोप बदस्तूर जारी है। जिसकी वजह से आम जनमानस बेहाल नज़र आ रहा है। शुक्रवार को सूर्य देवता ने दर्शन दे दिए जिससे दिन के समय लोगों को राहत मिल गई। शाम होते ही सर्द हवाओं ने एक बार फिर लोगों को झकझोर दिया उन्हें घरो में दुबकने को मजबूर कर दिया। भीषण ठण्ड के बीच रोज़गार व घरेलू कार्यां से घरों से बाहर निकलने वाले राहगीर सड़क के किनारे जल रहे अलाव की आग का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। नगर पालिका परिषद द्वारा बनाये गए अस्थाई रैन बसेरों में भी कंबल के बीच सर्दी से बचने के लिये लोग दुबके हुए देखे गए। सर्दी और कोहरो के कारण ट्रेने अपने निर्धारित समय से काफी लेट रहीं। अपने गंतव्यों को जाने के लिये लोग बसों का सहारा लेते हुए दिखाई हुए। सड़कों पर अपने कार्यों से निकलने वाले

दिन में निकली धूप का आनंद लेते कलेक्ट्रेट कर्मी।

लोगों को सर्द हवाओं के थपेड़ो का सामना करना पड़ा। दुकानदारों द्वारा सर्दी से बचने के लिये अपनी दुकानों के सामने कागज़ व दफ़्तियों के बीच अलाव के सहारे दिन काटने को मजबूर रहे। ठंड से बचने के लिये बाज़ारो में सर्दियों के कपड़ो की खरीददारी तेजी से हो रही है। लोग स्वेटर, जैकेट के साथ कंबल-रजाई एवं अन्य गर्म कपड़ों की खरीद करते रहे। वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी के कारण सर्द हवाओं का दौर जारी है। घने कोहरे के बीच लगातार बढ़ रही सर्दी से आमजनमानस को आने वाले दिनों में किसी तरह की कोई राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही। चिकित्सकों ने बच्चों एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को ठंड से बचने के लिये घरो में रहने एवं घरो से बाहर निकलने पर विशेष रूप से ध्यान रखने की सलाह दी है।


No comments:

Post a Comment