पीड़ित पटाखा व्यापारियों की समस्याओं से कराया अवगत
फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें पीड़ित पटाखा व्यापारियों की समस्याएं अवगत कराई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए कहा कि चिंता न करें, फतेहपुर के पटाखा व्यापारियों की बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाई जाएगी। राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्य समिति की बैठक में जनपद से संजय गुप्ता, विनोद गुप्ता, बृजेश सोनी, जिला महामंत्री रज्जन गुप्ता और संजय सिंह जौहरी के साथ व्यापारियों ने प्रतिभाग किया। पत्र के माध्यम से अभी तक पीड़ित पटाखा व्यापारियों की कोई शासन स्तर से कोई सुनवाई न होना और न ही उनको कोई मुआवजा
![]() |
| राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र सौंपते पदाधिकारी। |
मिला। इसके बारे में स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया गया। इसके साथ ही जनपद में आयोजित होने वाली व्यापार बंधु की बैठक व्यापारिक सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक और उद्योग बंद की बैठक की गुणवत्ताहीन बैठको को गुणवत्तायुक्त करने की भी मांग की। फतेहपुर के कुछ विभागों में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों की सूची भी राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल को सौंपी। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी हालत में उत्तर प्रदेश के अंदर व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी हितों में बहुत सारी योजनाएं सरकार चला रही है। यदि किसी योजना में इच्छुक व्यापारी के हित को देखते हुए कोई भी अधिकारी योजना में मिलने वाले व्यापारिक लाभ में हीला हवाली करता है या रिश्वत मांगता है तो उसके ऊपर शासन स्तर से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment