तीनों के पास से एक-एक चाकू बरामद
बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । एक विवाहित युवती को तीन युवक भगाने के लिए आए थे। मामले की जानकारी पति ने पुलिस को दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों युवकों के पास से एक-एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर तीनों को न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के समीप से पुलिस ने तीन युवकों अमन उर्फ छोटू पुत्र मंगली पासी, अंशु पुत्र रामनिहोर व विमल यादव पुत्र राजकुमार निवासीगण बड़ा गांव मछरिया थाना गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से पुलिस ने एक-एक
![]() |
| पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी। |
छूरी बरामद किया। पुलिस ने रविवार को तीनों को न्यायालय भेज दिया। बताया जाता है कि तीनों युवकों में से एक युवक अमन कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहित युवती को कुछ दिन पहले भगा ले गया था। इसके बाद युवती अपने गांव अपने गांव चली आई थी। इसके बाद अमन अपने दो साथियों अंशु व विमल यादव के साथ उसी युवती को फिर से भगाने आया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई करके रविवार को न्यायालय भेज दिया।


No comments:
Post a Comment