नरैनी, के एस दुबे । कस्बा स्थित सीमाराम समर्पण महाविद्यालय में चल चल रही विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं की द्वितीय पाली में उड़ाका दल ने परीक्षा दे रहे तीन नकलची छात्रों को पकड लिया, इनमें एक एमएससी मैथ व दो बीए फर्स्ट सेमेस्टर हिन्दी विषय के छात्र है।महाविद्यालय द्वारा नकलची छात्रों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए विश्वविद्यालय को सूचित कर दिया है।सीताराम समर्पण महाविद्यालय में संचालित द्वितीय पाली बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की प्रोफेशनल
![]() |
| कक्ष में परीक्षा देते हुए परीक्षर्थी। |
परीक्षा एमएससी थर्ड सेमेस्टर में काॅलेज उड़ाका दल के औचक तलाशी में एक छात्र के पास दो पृष्ठ हस्त लिखित पर्ची पाई गई, जिससे वह नकल कर रहा था। बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में दो छात्र गेस पेपर लेकर परीक्षा देने गए थे, साथ ही गेस पेपर से नकल कर रहे थे, तभी दोनो को नकल करते पकड़ लिया। काॅलेज वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष डाॅ. डीसी गुप्ता ने बताया की कालेज में नकल विहीन परीक्षा के लिए सारे प्रयास किये गये है।

No comments:
Post a Comment