Pages

Monday, January 5, 2026

समाजसेवी ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

नरैनी, के एस दुबे । तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनगरा में गरीबों व असहायों को पड़ रही कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने के लिए पांच सौ कंबलों का वितरण किया गया, जिन्हें पाकर गरीबों के चेहरों पर खुशी की झलक देखी गई। महुआ ब्लाक के पनगरा गांव में अभी तक प्रशासन की ओर से न तो अलाव जलवाए गए हैं और न ही कम्बलों का वितरण किया गया हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए समाजसेवी हरिओम शुक्ला द्वारा गांव में मुनादी कराकर गरीबों, वृद्ध

जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते समाजसेवी।

महिलाओं व पुरुषों काे 500 कंबलों का वितरण किया गया, ताकि वह कडाके की ठंड से राहत पा सके। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान देवीदीन शुक्ला, रवि शुक्ला, विनोद द्विवेदी, मयंक तिवारी, जीतू तिवारी, राकेश यादव, विनोद मिश्रा, कमलेश खंगार, बउआ खंगार, भगवान दीन यादव, दशरथ कहार, रतिराम प्रजापति, उमेश वर्मा, जीतू प्रजापति, रामेश्वर नामदेव, सुशील मिश्रा, सत्यम मिश्रा, भीम अवस्थी, जगमोहन दीक्षित एवं हरिबहादुर यादव मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment