Pages

Wednesday, January 7, 2026

भाकियू का धरना समाप्त

अतर्रा, के एस दुबे ।  तहसील क्षेत्र के सभी मंडी और उपमंडी समितियों में स्थित धान खरीद केंद्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध और किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय किसान यूनियन (आराज) के जिलाध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में बीते सोमवार से सैकड़ों किसान तहसील परिसर में धरने पर बैठे थे। धरने के दूसरे दिन एसडीएम राहुल द्विवेदी ने धरना स्थल पहुंचकर किसानों को आश्वासन देकर धरना समाप्त कराने की कोशिश की थी, लेकिन किसानों ने धरना समाप्त करने से मना कर दिया था। धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन बुधवार की दोपहर एसडीएम राहुल द्विवेदी, जिला विपणन अधिकारी रामेंद्र जायसवाल और आरएम पीसीएफ प्रवीण यादव धरना स्थल पहुंचे और किसानों की समस्त समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने की बात की। कहा कि प्रत्येक




खरीद केंद्र में केवल उन्हीं किसानों की खरीद होगी जिन्हें टोकन दिया जाएगा। टोकन न होने पर खरीद करने वाले केंद्र प्रभारी के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दशा में किसानों के अतिरिक्त बाहरी व्यापारी का धान नहीं खरीदा जाएगा। इसके अतिरिक्त उपमंडी बदौसा में शीघ्र ही एक अतिरिक्त धान खरीद केंद्र खोला जाएगा।प्रत्येक मंडी में एक प्रवेश रजिस्टर रखा जाएगा, जिससे आने वाले किसानों को गेटपास दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष राजा सिंह, दिलीप द्विवेदी, जितेंद्र चौरिहा, पंकज, सुशील, अरुण सहित अन्य महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment