Pages

Monday, January 12, 2026

नीट परीक्षा के संभावित परीक्षा केंद्रों में डीएम ने देखीं व्यवस्थाएं

आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे.रीभा ने सोमवार को आगामी नीट की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्भावित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्भावित परीक्षा केन्द्रों क्रमशः डीएवी इण्टर काॅलेज, आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज का निरीक्षण करते हुए परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रूम, शौचालय, फर्नीचर, प्रकाश की व्यवस्था आदि का गहनता से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश

आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज का निरीक्षण करतीं डीएम जे. रीभा।

सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्यों एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि नीट की परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जायें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार सहित सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment