Pages

Monday, January 5, 2026

निर्धारित समयावधि के अंदर करें जनसमस्याओं का निराकरण- डीएम

समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी समस्याएं

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिले की विभिन्न तहसीलों में सोमवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। समाधान दिवस में भूमि विवाद, राजस्व से संबंधित प्रकरण, पारिवारिक विवाद, पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत आपूर्ति, पुलिस से जुड़ी शिकायतें एवं अन्य जनहित से जुड़े मामलों पर फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में तहसील सभागार कर्वी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करें। कहा कि जिन प्रकरणों में स्थलीय निरीक्षण आवश्यक है, उनमें संबंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर मौके पर जाकर समस्या का समाधान किया जाए। उप जिलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि भूमि


सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को भेजकर निस्तारण कराएं। कहा कि भूमि विवादों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता, तत्परता एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा पीड़ितों को समय से न्याय सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान प्राप्त कुल 54 प्रार्थना पत्रां में से 10 का निस्तारण मौके पर किया गया। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों को डीएम ने बाल विवाह न होने देने को लेकर शपथ भी दिलाई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी न्यायिक सौरभ यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इसी प्रकार मानिकपुर तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी चन्द्रशेखर एवं अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राप्त कुल 13 प्रार्थना पत्रों में से एक का निस्तारण मौके पर किया गया। साथ ही अन्य प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए एडीएम व एएसपी ने सम्बन्धितों को निर्देशित किया। इसके अलावा राजापुर तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में प्राप्त कुल 24 प्रार्थना पत्रों में से पांच का निस्तारण मौक पर किया गया तथा तहसील सभागार मऊ में आयोजित समधान दिवस में प्राप्त कुल 27 प्रार्थना पत्रों में से चार निस्तारण मौके पर किया गया।


No comments:

Post a Comment