बदौसा, के एस दुबे । कस्बा के नई बाजार स्थित कापरेटिव बैंक के सामने राष्ट्रीय राज्यमार्ग के किनारे विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां से निकली 11 हजार केवी की लाइन का लोहे का विद्युत पोल नीचे से बुरी तरह जर्जर हो चुका है, जिसके चलते कभी भी तेज हवा या भारी मोटर गाड़ियों की आवागमन के कंपन से धराशाई होकर बीच सड़क पर आ सकता है। जिससे कभी भी कोई अनहोनी घटना होने से
![]() |
| नीचे से जर्जर बिजली पोल। |
इंकार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय दुकानदार मनीष वामरे, खुर्शीद अहमद (गुड्डा), सोनू गुप्ता व नसीरुद्दीन इत्यादि का कहना है कि विद्युत पोल नीचे से जंग खाकर जर्जर हालत में है, जिसके चलते बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है।

No comments:
Post a Comment