Pages

Tuesday, January 6, 2026

सुशील मिश्र बने बार अध्यक्ष

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि   : जिला बार एशोसिएसन के चुनाव की मतगणना के बाद मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिए गए। जिसमें अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमेन्द्र कुमार त्रिपाठी, महासचिव पद पर विजय पकाश त्रिपाठी व संयुक्त सचिव पद पर प्रिया देवी ने जीत हासिल की।



जिला कचेहरी में मंगलवार को हुई मतगणना के बाद जिला बार एशोसिएसन के निर्वाचन अधिकारी चन्द्रपाल पाल, योगेश कुमार, चुनबाद प्रसाद, सहायक चुनाव अधिकारी विनीत पयासी, दमयंती व आलोक त्रिपाठी ने बताया कि इल्डर कमेटी के चेयरमैन बुआराम शुक्ला व सदस्यों के निर्देशानुसार परिणाम घोषित कर दिया गया है।  


No comments:

Post a Comment